जन्म तिथि का प्रमाण नहीं होगा आधार कार्ड, UIADAI ने किया बदलाव

By: Shilpa Wed, 20 Dec 2023 5:18:37

जन्म तिथि का प्रमाण नहीं होगा आधार कार्ड, UIADAI ने किया बदलाव

नई दिल्ली। भारत में आधार कार्ड आदमी की पहचान के लिए सबसे अहम कागजों में शामिल है। इसकी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा नित नए नियम कानून जारी होते रहते हैं। अब आधार कार्ड को लेकर एक नया आदेश सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि आधार कार्ड अब जन्म तिथि के प्रमाण के लिए मान्य नहीं होगा। भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र (यूआईएडीएआई) ने आधार कार्ड को लेकर अहम बदलाव किया है। इस नए नियम के मुताबिक आधार कार्ड अब जन्म तिथि का प्रमाण नहीं होगा। इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र जरूरी होगा। यह नियम इसी माह से लागू हो जाएगा।

फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उठाया कदम


UIDAI से जुडे अधिकारियों ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि ये कदम फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उठाया गया है। इसकी सूचना आधार कार्ड पर भी अंकित की जा रही है। अब जो भी नया आधार कार्ड डाउनलोड करेंगे तो उस पर ये लिखा हुआ आएगा।

जन्म प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा

भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र (यूआईएडीएआई) ने यह कदम आधार में जन्म दिनांक में संशोधन कराकर तारीख, महीना, वर्ष बदलकर होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उठाया है। आधार कार्ड अब जन्म तिथि का प्रमाण नहीं होगा। कहीं आपको जन्म तिथि का प्रमाण देना है, तो जन्म प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा। आधार कार्ड बनाने वाली संस्था ने एक दिसंबर से यह बदलाव कर दिया है।

बता दें कि आधार कार्ड आम आदमी का एक जरूरी पहचान पत्र है। इसके साथ ही यह एक ऐसा दस्तावेज है, जो हर जगह प्रयोग किया जाता है। इसलिए आधार कार्ड में होने बदलाव से सबको अवेयर रहना चाहिए। सबसे खास बात ये है कि यदि आपके आधार कार्ड में कोई करेक्शन है तो आप ये संशोधन और सुधार आनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार सेंटर पर जानें की जरूरत नहीं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com